25 जनवरी को होगी राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज

Amit Singh

NEWS PR डेस्क: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक 25 जनवरी को पटना में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, विधान परिषद में नेता विपक्ष राबड़ी देवी सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी शामिल होंगे।

सूत्रों के अनुसार, बैठक में पार्टी के नेतृत्व को लेकर अहम निर्णय लिए जा सकते हैं। राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज है कि तेजस्वी यादव को राजद की कमान सौंपी जा सकती है, हालांकि पार्टी की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बैठक को लेकर पार्टी संगठन में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं।

इधर, पटना में नीट की छात्रा की मौत के मामले को लेकर सियासत भी गरमाती जा रही है। इस मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक बार फिर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। रोहिणी आचार्य का कहना है कि यह मामला गंभीर है और सच्चाई सामने लाने के लिए स्वतंत्र एजेंसी से जांच आवश्यक है।

Share This Article