चार दिन बंद रहेंगे देशभर के सरकारी और प्राइवेट बैंक, 23 तक निपटा लें जरूरी काम

Amit Singh

NEWS PR डेस्क: पटना। अगर आपका कोई जरूरी बैंकिंग काम पेंडिंग है, तो उसे जल्द निपटा लें, क्योंकि 24 जनवरी से 27 जनवरी तक निजी और सरकारी दोनों बैंक बंद रहेंगे।

जानकारी के अनुसार, 24 जनवरी को लास्ट सैटरडे होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 25 जनवरी को रविवार और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकारी अवकाश रहेगा। वहीं, 27 जनवरी को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) के आह्वान पर बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। इस तरह लगातार चार दिनों तक बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी।

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के तहत आने वाले बैंक यूनियनों की मुख्य मांग ‘फाइव डे बैंकिंग’ व्यवस्था को लागू करने की है। यूनियन का कहना है कि मार्च 2024 में वेतन संशोधन समझौते के दौरान भारतीय बैंक संघ (IBA) के साथ इस मुद्दे पर सहमति बनी थी, लेकिन अब तक इसे लागू करने की अधिसूचना जारी नहीं की गई है। यूनियनों की मांग है कि महीने के सभी शनिवारों को बैंक बंद रखे जाएं, जबकि फिलहाल केवल दूसरे और चौथे शनिवार को ही अवकाश रहता है।

चार दिन बैंक बंद रहने का असर राज्य की बैंकिंग सेवाओं पर पड़ सकता है। बिहार में कुल 7052 एटीएम हैं, जिनके भी प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है। लगातार चार दिनों तक बैंक बंद रहने से एटीएम में कैश लोडिंग नहीं हो पाएगी, जिससे नकदी संकट की स्थिति बन सकती है।

बैंक बंद रहने से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बिहार में करीब 4000 ग्रामीण, 2300 अर्ध-शहरी और 1700 शहरी इलाकों में बैंक शाखाएं संचालित हैं। हालांकि ऑनलाइन बैंकिंग का दायरा बढ़ा है, लेकिन अभी भी 20 प्रतिशत से कम लोग डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर रहे हैं।

Share This Article