सरस्वती पूजा को लेकर भागलपुर पुलिस अलर्ट, सिटी एसपी के नेतृत्व में शहरभर में फ्लैग मार्च।

Puja Srivastav

NEWS PR डेस्क : भागलपुर जिले में शांतिपूर्ण ढंग से सरस्वती पूजा मनाने को लेकर भागलपुर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव मोड में है। इसी क्रम में भागलपुर पुलिस लाइन से सिटी एसपी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न इलाकों से गुजरते हुए पूरे शहर का भ्रमण किया।

फ्लैग मार्च में सिटी डीएसपी अजय चौधरी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार, सीआरपीएफ के जवान, जिले के कई डीएसपी और इंस्पेक्टर सहित बड़ी संख्या में बिहार पुलिस के जवान शामिल रहे। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल ने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा का संदेश दिया।


इस मौके पर सिटी एसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि फ्लैग मार्च निकालने का मुख्य उद्देश्य आम जनता के बीच पुलिस के प्रति भरोसा कायम करना और असामाजिक तत्वों में डर पैदा करना है ताकि सरस्वती पूजा के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। वहीं सदर अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार ने कहा कि जिले के सभी संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर लिया गया है और उन इलाकों पर जिला प्रशासन की कड़ी निगरानी रहेगी। उन्होंने बताया कि संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी साथ ही सादे लिवास में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।पुलिस प्रशासन ने आम लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि सरस्वती पूजा को सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है

भागलपुर से शयामानंद सिह की रिपोर्ट …

Share This Article