NEWS PR की CEO पूजा श्रीवास्तव ने देशवासियों को दीं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

Puja Srivastav

NEWS PR डेस्क: देश आज अपना 77वाँ गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस विशेष अवसर पर मीडिया हाउस NEWS PR की सीईओ पूजा श्रीवास्तव ने देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और राष्ट्रीय एकता, सम्मान एवं विकास के मूल्यों को मजबूत करने पर जोर दिया।

पूजा श्रीवास्तव ने अपने संदेश में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें उस गौरवमयी संवैधानिक यात्रा की याद दिलाता है, जिसने 26 जनवरी 1950 को भारत को एक संप्रभु, लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में स्थापित किया। उन्होंने कहा कि इस दिन का ऐतिहासिक महत्व हमें संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक होने की प्रेरणा देता है।

सीईओ पूजा श्रीवास्तव ने देशवासियों से आग्रह किया कि इस अवसर पर हर नागरिक अपने क्षेत्र में सकारात्मक योगदान देने का संकल्प लें, चाहे वह सामाजिक सेवा हो, शिक्षा का प्रसार, पर्यावरण संरक्षण या सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का प्रयास। उनका मानना है कि हर व्यक्ति का छोटा-सा प्रयास भी राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया को मजबूत बनाता है और देश को और अधिक समृद्ध, सुरक्षित एवं आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होता है।

पूजा श्रीवास्तव ने इस अवसर पर देश की आज़ादी और गणतंत्र की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीदों को भी नमन किया। उन्होंने कहा कि जिन वीरों ने राष्ट्र की स्वतंत्रता, अखंडता और गौरव के लिए अपने प्राण न्योछावर किए, उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। उन्होंने देशवासियों को प्रेरित करते हुए कहा कि शहीदों के सपनों और उनके आदर्शों को साकार करना ही हम सभी की सच्ची श्रद्धांजलि है।

Share This Article