NEET छात्रा मामले में पीड़ित परिवार से मिलने जहानाबाद पहुंचे विजय सिन्हा, बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि वे स्वयं इस पूरे मामले पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि चाहे कोई कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Puja Srivastav

NEWS PR डेस्क: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा मंगलवार को जहानाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने नीट छात्रा के परिजनों से मुलाकात की। परिजनों से मिलकर डिप्टी सीएम ने उन्हें निष्पक्ष जांच और न्याय का भरोसा दिलाया।

डिप्टी सीएम से मिलते ही छात्रा की मां फूट-फूटकर रो पड़ीं। उन्होंने रोते-बिलखते कहा कि अगर उनकी बेटी को इंसाफ नहीं मिला तो वे भी जान दे देंगी। मां ने आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी बेटी को जिस हॉस्टल में रखा था, वहीं की लापरवाही इस घटना के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने अब भी न्याय की उम्मीद जताई।

परिजनों की बातों को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद विजय कुमार सिन्हा कुछ देर तक मौके पर रुके। इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह मामला सिर्फ एक बेटी का नहीं, बल्कि पूरे बिहार की अस्मिता से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि सुशासन के राज्य में इस तरह की दरिंदगी को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी।

डिप्टी सीएम ने कहा, “इस मामले में कोई भी दोषी बचेगा नहीं। हर पहलू से जांच की जा रही है ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके।” उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर डीजीपी और गृह मंत्री से भी बातचीत हुई है और जांच की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि वे स्वयं इस पूरे मामले पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि चाहे कोई कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

निचले स्तर के अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इसी वजह से दो पदाधिकारियों पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे लापरवाह और गैरजिम्मेदार अधिकारियों को इससे सबक लेना चाहिए और भविष्य में किसी भी घटना पर त्वरित और गंभीर कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए।

डीएनए जांच को लेकर परिजनों के ब्लड सैंपल लिए जाने के सवाल पर विजय सिन्हा ने कहा कि यह जांच प्रक्रिया का हिस्सा है और पूरी तरह पारदर्शी तरीके से की जा रही है। सरकार सच्चाई सामने लाने के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है।

Share This Article