बिहार: एक साल पुराने शिक्षक अपहरण केस में बड़ा खुलासा, CBI ने महिला दारोगा को किया गिरफ्तार

Amit Singh

NEWS PR डेस्क: बिहार में शिक्षक के एक साल पुराने अपहरण मामले ने अब सनसनीखेज मोड़ ले लिया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बुधवार को इस हाई-प्रोफाइल केस में महिला दारोगा अंजली कुमारी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड के कोल्हरामपुर गांव निवासी शिक्षक कमलेश राय से जुड़ा है, जो 13 जुलाई 2023 को एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बाइक से निकले थे और इसके बाद रहस्यमय तरीके से लापता हो गए थे।

कमलेश राय के लापता होने के बाद परिजनों ने बड़हरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, लेकिन स्थानीय स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने पटना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के निर्देश पर CBI ने 28 फरवरी 2024 से इस मामले की जांच शुरू की थी।

प्रेम-प्रसंग से जुड़ता नजर आ रहा है मामला:

CBI सूत्रों के अनुसार, जांच में महिला दारोगा अंजली कुमारी और शिक्षक कमलेश राय के बीच कथित प्रेम-संबंध के संकेत मिले हैं। इससे पहले करीब 10 दिन पहले बक्सर से एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया था, जो कथित तौर पर दारोगा से प्रेम करता था।

प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि त्रिकोणीय प्रेम-प्रसंग के चलते शिक्षक का अपहरण कर उनकी हत्या की गई हो, हालांकि फिलहाल हत्या से जुड़े पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं।

तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तारी:

गिरफ्तार महिला दारोगा अंजली कुमारी 2019 बैच की अधिकारी हैं और वर्तमान में लखीसराय जिले में पदस्थ हैं। CBI ने तकनीकी और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर यह कार्रवाई की है। बिहार-झारखंड के संयुक्त निदेशक राजीव रंजन ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

एजेंसी अब उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ करने की तैयारी में है।

ऑडियो क्लिप और रेलवे ट्रैक पर मिला शव:

जांच के दौरान CBI को धमकी भरे कई ऑडियो क्लिप भी हाथ लगे हैं। कमलेश राय आरा शहर में कोचिंग पढ़ाते थे और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहे थे।

करीब एक साल पहले रेलवे ट्रैक पर मिले एक अज्ञात शव से भी जांच को दिशा नहीं मिल सकी, क्योंकि परिजनों ने उस शव की पहचान करने से इनकार कर दिया था।

कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल:

इस मामले ने भोजपुर जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब CBI का फोकस त्रिकोणीय प्रेम-प्रसंग, फॉरेंसिक जांच और वैज्ञानिक साक्ष्यों पर है, ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जा सके।

Share This Article