इंदौर की महिला के जाल में फंसा बिहार का कारोबारी, 85 लाख की ठगी

Puja Srivastav

NEWS PR डेस्क : बिहार के दो कारोबारियों के साथ 85 लाख रुपये की बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। इस ठगी में इंदौर की एक युवती पर आरोप लगा है।

सोने और चांदी की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण निवेशक अब शेयर बाजार के साथ-साथकीमती धातुओं में भी पैसा लगा रहे हैं। लेकिन इसी बढ़ते निवेश ट्रेंड की आड़ में ठगों ने लोगों को फंसाने के नए तरीके खोज लिए हैं।ऐसा ही एक मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है,जहां डिजिटल गोल्ड में मोटे मुनाफे का लालच देकर दो कारोबारियों से 85 लाख रुपये की ठगी कर ली गई

भगवानपुर महेश्वर मार्केट से जुड़ा है मामला यह घटना मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र स्थित भगवानपुर महेश्वर मार्केट की है। यहां रहने वाले कारोबारी नीलय भारती और उनके परिचित श्याम बाबू सिंह साइबर ठगी के शिकार हो गए। आरोप है कि इंदौर की रहने वाली युवती समानता कश्यप ने सोशल मीडिया के ज़रिए संपर्क साधकर डिजिटल गोल्ड में निवेश का झांसा दिया।

सोशल मीडिया से शुरू हुई बातचीत पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों कारोबारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से आरोपी युवती के संपर्क में आए थे धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और इसी दौरान युवती ने दावा किया कि वह गोल्ड और सिल्वर में निवेश कराती है और इससे कम समय में
अच्छा मुनाफा मिलता है।

युवती ने निवेश करने पर“पैसे की बारिश” होने का भरोसा दिलाया, जिसके बाद दोनों कारोबारी उसकी बातों में आ गए। 85 लाख रुपये की साइबर ठगी युवती के बताए गए तरीकों से डिजिटल गोल्ड में निवेश के नाम पर नीलय भारती से 82 लाख 59 हजार रुपये,जबकि पताही निवासी श्याम बाबू सिंह से 2 लाख से अधिक रुपये ट्रांसफर करा लिए गए।कुछ समय बाद जब न तो मुनाफा मिला और न ही संपर्क संभव हुआ,तो दोनों को ठगी का अहसास हुआ।

पुलिस जांच में जुटी पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और साइबर ठगी से जुड़े हर पहलू की जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रकम किन खातों में भेजी गई और इस पूरे मामले में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। डिजिटल गोल्ड के नाम पर 85 लाख रुपये की इस ठगी ने एक बार फिर ऑनलाइन निवेश में सतर्कता की जरूरत को उजागर कर दिया है।

Share This Article