Breaking-PMCH में ऑपरेशन के नाम पर ठगी, पुलिस ने हजारों रुपये कैश समेत आरोपी को दबोचा…

Sanjeev Shrivastava

News PR डेस्क। सूबे के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में शुमार राजधानी स्थित पटना मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ठगी के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है। दरअसल, PMCH में राज्यभर से लोगबाग अपना ईलाज कराने पहुचते है। इसी क्रम में पटना के ग्रामीण इलाके गौरीचक निवासी अवधेश प्रसाद अपनी बच्ची के पैर का ऑपरेशन कराने को अस्पताल पहुचे थे। लेकिन सरकारी लालफीताशाही की वजह से बच्ची का ऑपरेशन टलता जा रहा था। इससे परेशान अवधेश को एक शख़्स ने खुद को अस्पताल के स्टाफ बताकर मदद की पेशकश की तो उन्होंने उसके भरोसे बच्ची के जल्द से जल्द ऑपरेशन की कोशिशे शुरू कर दी।
लेकिन, यह मददगार ठग निकला। उसने जल्द जल्द ऑपरेशन कराने के नाम पर अवधेश से दस हजार रुपये की मांग। तो बच्ची की तकलीफ़ को देखते हुए उन्होंने पैसे का इंतजाम कर उसे 10 हजार रुपये दे दिए। पैसे मिलते ही अवधेश उनसे आज कल करते हुए उन्हें टरकाने लगा,तो बच्ची के पिता को महसूस हुआ कि उसके साथ ठगी हो गई है।


फिर क्या था अवधेश ने PMCH कैम्पस स्थित टीओपी में ऑपरेशन कराने के नाम पर ठगी करने के आरोप में अवधेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया। मामला दर्ज होते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ठग संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके जामा तलाशी से पुलिस ने अवधेश कुमार से ठगे गए 10 हजार रुपये भी बरामद कर लिया। इस बाबत पीरबहोर थाना प्रभारी रिजवान अहमद खान ने मामले की पुष्टि करते हुए गिरफ़्तार शख्स को कानूनी प्रक्रिया के तहत जेल भेजने की बात कही।

Share This Article