पटना डेस्क
सासाराम: जिले में कोरोना अब अधिकारियों तक पहुंच गया है। शिवसागर प्रखंड की सीडीपीओ कोरोना पॉजिटिव पायी गई हैं। 40 वर्षीय सीडीपीओ में संक्रमण के लक्षण दिखने के बाद उनका सैंपल कलेक्शन किया गया था। रिपोर्ट आने के बाद पूरे शिवसागर प्रखंड कार्यालय में लोग सतर्क हो गए। सीडीपीओ सासाराम के जिस मोहल्ले में रहती थी। उस मोहल्ले के लोगों को होम क्वारंटाइन किया जा रहा है।
बता दें कि सासाराम में कोरोना संक्रमण का मामला 300 के पार हो गया है। जिसके बाद स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से सतर्क है। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ सुधीर कुमार का कहना है कि रोहतास में अब मात्र 45 ही एक्टिव पेशेंट हैं। बहुत जल्द ही इस पर नियंत्रण पा लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन कोरोना संक्रमण को रोकने तथा उसके चेन को तोड़ने में सक्षम है।