NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। भाजपा ने पांच साल के लिए 5 सूत्र, 1 लक्ष्य और एक संकल्प नाम से अपना विजन डाक्यूमेंट जारी किया है।
भाजपा ने आत्मनिर्भर बिहार को ध्यान में रखकर अपना घोषणा पत्र जारी किया है। घोषणा पत्र जारी करने के लिए देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण मौजूद रहीं।
घोषणा पत्र जारी करने से पूर्व बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि बीजेपी ने पिछड़े बिहार को संवारने का काम किया है।
वहीं उन्होंने कहा कि हमने अब तक समाज के हर वर्ग के लिए काम किया है, इसलिए हमारे घोषणा पत्र में बीजेपी ने आत्मनिर्भर बिहार के दृष्टिकोण से रोडमैप तैयार किया है।
घोषणा पत्र जनता द्वारा और जनता के हित के लिए बनाया गया है।