NEWSPR डेस्क। बिहार के चुनावी रण में अब तमाम सियासी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। धुआंधार प्रचार और ताबड़तोड़ रैलियों में पक्ष विपक्ष दोनो एक दूसरे पर न केवल जमकर आरोप मढ़ रहे बल्कि बाकायदा पोलखोल अभियान से आगे बढ़कर अब व्यक्तिगत हमले से भी करने से गुरेज़ नही कर रहे है। वही, नीतीश सरकार में सहयोगी की भूमिका निभा रही भाजपा अब बिहार के रण में अपने तुरूप के इक्के को महज घंटे भर बाद उतारने जा रही है।दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार चुनाव में पहली बार प्रचार करने आ रहे है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने एकदिवसीय दौरे पर आ रहे है। वे तीन अलग-अलग जगहों पर रैलियां करेंगे और मतदाताओं व समर्थकों को गोलबंद करने की कोशिश करेंगे। एक दिवसीय दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री सासाराम, गया और भागलपुर में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले सासाराम में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। सुबह 11 बजे सासाराम में होने वाली चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद डॉ संजय जायसवाल सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे. सासाराम की रैली से भाजपा के 12, जदयू के 12 और वीआईपी के 1 उम्मीदवार एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र से पीएम की रैली से वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे।
दूसरी रैली – एक बजे गया में
वहीं, एक बजे वे गया में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. गया में केंद्रीय गृहराज्यमंत्री नित्यानंद राय, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फं ललन सिंह, सुशील कुमार सिंह और चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे। गया की रैली में भाजपा के नौ, जदयू के छह और हम के चार उम्मीदवार विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे।
तीसरी और अंतिम – 3 बजे भागलपुर में
प्रधानमंत्री के एकदिवसीय दौरे की तीसरी व अंतिम भागलपुर की रैली को तीन बजे संबोधित करेंगे। इस रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित एनडीए के अन्य नेता मौजूद रहेंगे। इस रैली से भाजपा के 10, जदयू के 13 और हम के एक उम्मीदवार विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल रूप से जुडेंगे।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा
रैली स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हर हाल में हो, इसके लिए पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है। मंच पर उन्हीं को जाने की अनुमति दी जाएगी जिन्होंने आज-कल में कोरोना जांच कराई है। मंच के सामने लगने वाली कुर्सियों को दूर-दूर रखा गया है। कार्यक्रम में कोई काला झंडा लेकर नहीं आए, इसके लिए हर गैलरी में कार्यकर्ताओं को लगाया गया है ताकि विरोध जताने की कोशिश करने वालों को तत्काल बाहर का रास्ता दिखाया जा सके।
सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था
पीएम की रैली को देखते हुए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है. पीएम की रैली के मद्देनजर पहले ही विशेष शाखा ने सात आईपीएस और चार डीएसपी रैंक के अधिकारी की ड्यूटी लगा दी थी। इसके अलावा एएसआई से लेकर इंस्पेक्टर रैंक के सैंकड़ों पुलिस अधिकारी व बीएमपी की विभिन्न बटालियन की कई कंपनियां जनसभा के मद्देनजर तीनों जिलों में भेजी गई है। बम निरोधक दस्ता,डॉग स्क्वायड सहित अन्य सुरक्षात्मक भी प्रबंध किए गए हैं।
PM मोदी करेंगे कुल 12 रैलियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बिहार विधानसभा-2020 के लिए राज्य में कुल 12 रैलियां की जायेंगी। इसकी शुरुआत अब से घण्टे भर बाद सासाराम की धरती से होगी। इसके बाद 28 अक्टूबर को पीएम दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद 1 नवंबर को छपरा, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर में पीएम मोदी की रैली होगी जबकि 3 तारीख को पश्चिमी चंपारण, सहरसा और अररिया में तीन रैलियां होंगी।