NEWSPR डेस्क। बिहार के गोपालगंज जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ भाजपा के वर्तमान विधायक और प्रत्याशी सुभाष सिंह की गाड़ी पर हमला हुआ है। हमले में गाड़ी का शीशा पूरी तरह से टूट गया है। सुभाष सिंह अपनी गाड़ी से थावे थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में चुनाव प्रचार के लिए निकले थे।
इसी दौरान किसी बात को लेकर उनके समर्थक और विपक्षियों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि कुछ लोगों ने उनके काफिले पर पथराव कर दिया। पथराव होते ही हरदिया गांव रणक्षेत्र में बदल गया।
विधायक के समर्थकों और विरोध करने वाले लोगों के बीच हाथापाई होने लगी। किसी तरह से विधायक सुभाष सिंह ने अपने समर्थकों को काबू में किया। हालांकि इस दौरान विधायक की पांच गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।
सुभाष सिंह ने कहा ने कि वे चुनाव प्रचार में निकले थे। इसी बीच असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी पांच गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। कार्यकर्ताओं को भी चोट लगी है। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस को देखते ही पथराव करने वाले लोग गांव से फरार हो चुके हैं।
काफिले में शामिल एक समर्थक ने बताया कि एक बाइक सवार गाड़ी के पास आ गया और लाउडस्पीकर बजाने से मना करने लगा। इस दौरान विवाद बढ़ गया और असामाजिक तत्वों ने गाड़ियों पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया।