पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हत्या के आरोप में दो किया गिरफ्तार

PR Desk
By PR Desk

राजधानी पटना में पुलिस कोबड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या के आरोप में दो को गिरफ्तार किया है। बता दें आपको कि पटना के संपतचक इलाके में एक व्यक्ति की 27 जुलाई को कुछ अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

इस मामले में जक्कनपुर पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। बताया जा रहा है कि हत्या के लिए इन अपराधियों को एक लाख की सुपारी मिली थी। जिसमें 50 हजार एडवांस हत्या के पहले ही मिल गया था। वहीं पुलिस सुपारी देने वाले लोगों की तलाश में जुटी है। पुलिस का कहना है कि वो इस मामले में जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरप्तार करेगी।  

Share This Article