NEWSPR डेस्क। राजधानी से लोगों के लिए एक ख़ुशी की खबर है बिहार में बीते 23 मार्च से लॉकडाउन लागू होने के बाद सभी पार्क बंद कर दिए गए थे अब 6 महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद फिर से राजधानी पटना के सभी पार्क पूरी तरह खुल गए।
पटना के ईको पार्क समेत सभी 72 पार्क में आज से एंट्री पूरी तरह से बैन हटा दिया गया है। बता दें कि पार्क अबतक दो शिफ्ट में आंशिक रूप से खुल रहे थे, लेकिन अब पूरी तरह सुबह साढ़े पांच से शाम सात बजे तक खुलेंगे।
कोरोना वायरस के संक्रमण के दौर के बीच एहतियात बरतने के साथ ही लोगों को पार्ट में एंट्री मिलेगी। नए निर्देश के अनुसार पहले की तरह पार्क में मॉर्निंग वॉक करने वालो को साढ़े पांच से साढ़े आठ बजे तक और आम लोगों के लिए 9 से शाम सात बजे तक होगी।
पार्क में दर्शकों को बोटिंग और एडवेंचर झूले का आनंद मिलेगा। ओपेन जिम भी कर सकेंगे पर दर्शकों को कैंटीन की सुविधा नहीं मिलेगी। कोविड 19 के खतरे तो देखते हुए पार्क आने वाले लोगों को अब भी कुछ नियमों का पालन करना होगा। तभी प्रवेश मिलेगा।
एंट्री गेट पर थर्मल स्कैनिंग करानी होगी और साथ ही मास्क लगाना भी अनिवार्य है। सर्दी, खांसी और जुकाम वालों को एंट्री नहीं मिलेगी। लोग अपना पानी बोतल और सेनेटाइजर साथ में लाएंगे।