पटनाः बिहार सरकार ने बिहार वासियों को शनिवार को बड़ी सौगात दी है। बता दें आपको कि राजधानी पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है। उन दौरान उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के अलावा कई मंत्री और कई अधिकारी भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि बिहार में सरकारी भवनों के मेंटेनेंस को लेकर जल्द ही पॉलिसी बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना के आईजीआईसी अस्पताल के नए भवन का उद्घाटन किया इसके साथ ही साथ भवन निर्माण विभाग की कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।
बता दें कि मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भवन निर्माण विभाग की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें परिवहन भवनों और बस स्टैंड का शिलान्यास भी शामिल है। औरंगाबाद, सहरसा, मधुबनी, भागलपुर, जमुई में परिवहन भवन का शिलान्यास और तकरीबन 500 बस स्टॉप के कार्य का भी मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया।
इस दौरान शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। बताया जा रहा है कि 280 बेड वाले इस अस्पताल के भवन का करीब 9 साल पहले सीएम नीतीश ने शिलान्यास किया था। यह राज्य का इकलौता अस्पताल है जहां सिर्फ हर्ट के मरीजों का इलाज होता है। संस्थान में पहले बेडों की संख्या 130 थी। जिसे बढ़ाकर अब 280 कर दिया गया है। हार्ट पीड़ित बच्चों की इलाज और सर्जरी की भी सुविधा बहाल हो जाएगी।
वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को पूर्णिया के चूनापुर हवाई अड्डा पर 20 मिनट से अधिक समय तक रुके। पटना से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों एवं तटबंधो का हवाई सर्वेक्षण के लिए वह हेलीकॉप्टर से करीब 12:15 बजे पूर्णिया चूनापुर हवाई अड्डा पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बाढ़ की संभावना को देखते हुए सजग रहने के लिए कहा। अधिकारियों ने बाढ़ को लेकर की गई तैयारियों के बारे में उन्हें जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण के बारे में भी अधिकारियों के साथ चर्चा की। अधिकारियों ने सीएम नीतीश को जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया।
हेलीकॉप्टर में ईंधन भराने के बाद सीएम नीतीश वीरपुर के लिए रवाना हो गए। इस दौरान हवाई अड्डा पर प्रमंडलीय आयुक्त सफीना एएन, जिलाधिकारी राहुल कुमार, विधायक लेसी सिंह, जिला जदयू अध्यक्ष आदि मौजूद रहे।