28 अक्टूबर को पीएम मोदी की चुनावी सभा को लेकर, पटना SSP और सिटी SP ने लिया जायजा

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी कई चुनावी सभाओं को संबोधित करने बिहार आएंगे. उन्होंने बीते 23 अक्टूबर को तीन जगहों सासाराम, गया और भागलपुर में जनसभा को संबोधित किया था. वहीं 28 अक्टूबर को राजधानी के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

इसके अलावा पीएम के आगमन को लेकर वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में जनसभा की तैयारियां की जा रही है. सभा में आने वाले सभी लोगों की पूरी जांच की जा- एगी. इसकी विशेष व्यवस्था की जा रही है. वेटनरी कॉलेज ग्राउंड के सभी गेटों पर जांच के लिए मेटल डिटेक्टर मशीन लगाई गई है. पेश है रिपोर्ट एसएसपी और सिटी एसपी ने निरीक्षण किया है.

प्रधानमंत्री के चुनावी सभा को लेकर पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा और सिटी एसपी विनय तिवारी वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में हो रही तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने सुरक्षा के प्रबंधों का जायजा लिया. इस मौके पर मौजूद डॉग स्क्वॉड की टीम भी पूरे कॉलेज ग्राउंड का मुआयना किया.

एसपीजी की टीम पहुंची पटना
बता दें कि पीएम मोदी के रैली को लेकर एसपीजी की टीम पटना पहुंच चुकी है. एसपीजी की टीम भी वेटनरी कॉलेज ग्राउंड की सुरक्षा से जुड़ी हुई मामलों पर बारीकी से अपनी नजर बनाई हुई है.

Share This Article