NEWSPR डेस्क। इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ चुनाव प्रचार के दौरान जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के साथ एक अप्रिय घटना हुई है. चुनाव प्रचार के दौरान उनका हाथ टूट गया है.
चुनाव प्रचार में जाप समर्थकों की अत्यधिक भीड़ होने के कारण यह घटना हुई है. बताया जा रहा है कि उनका मंच टूट गया है. फिलहाल उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है.
घटना मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर की है. जहां जनअधिअक्र पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. जब वह मंच पर भाषण दे रहे थे. इस दौरान मंच टूट गया और पप्पू यादव नीचे गिर गए. मंच पर भारी संख्या में जाप के समर्थक जुट गए, जिसके कारण घटना हो गई. इस घटना में पप्पू यादव को गंभीर चोटें आई हैं.
जाप के कार्यालय प्रभारी अजय जायसवाल ने बताया कि लोगों की दुआ और आशीर्वाद के कारण पप्पू यादव की जान बाल-बाल बची है. हालांकि उनके बाये हाथें में फ्रेक्चर है, जिसका इलाज तुरंत स्थानीय स्तर पर कराया गया है. उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है.