BIG-BREAKING त्योहार के नाम पर काला कारोबार, कारखाने में छापेमारी से खुला पोल

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. जहाँ पीरबहोर थाना क्षेत्र के नटराज गली में मिठाई के एक कारखाने में छापेमारी की गयी और उसे स्थायी रूप से सील कर दी गयी है।

आपको बता दे कि अब त्योहार का सीजन शुरू हो गया और ऐसे में मिठाइयों की मांग बढ़ जाती है. मिठाइयों की मांग बढ़ने के साथ ही मिठाई कारोबारी मिठाइयों में मिलावट का काम भी शुरू कर देते है.

इसदुकान कि शिकायत बराबर आ रही थी जिसके कारण आज इस कारखाने में छापेमारी की जिसमे कई सैंपल को लिया गया है और इसे जाँच के लिए भेजा जा रहा है.

वही फ़ूड इंस्पेक्टर का कहना है की इस बात को मद्देनजर रखते हुए स्वस्थ विभाग के चार जिलों की सेफ्टी मेजर ऑफिसर्स का तहकीकात शुरू हो चुकी है. स्वस्थ विभाग का कहना है COVID 19 के तहत हर कारखाने की कर्मचारी का कोरोना टेस्ट और हर दिन की टेम्प्रेचर उन्हें रिकॉर्ड में रखने है. इस बात को मद्दे नजर रखते हुए कारखाने को बंद कर दी गयी है

पटना से नेहा कि रिपोर्ट…

Share This Article