NEWSPR डेस्क। बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री नीरज कुमार और भवन निर्माण मंत्री डाॅ अशोक चौधरी की कुर्सी चली गई है.दोनों आज से बिहार सरकार के मंत्री नहीं है. पिछले 6 महीने से ज्यादा वक्त से नीरज कुमार और अशोक कुमार चौधरी दोनों में से किसी भी सदन के सदस्य नहीं है और इस लिहाज से दोनों खुद-ब-खुद कैबिनेट से बाहर हो गए हैं.
अशोक कुमार चौधरी और नीरज कुमार बिहार विधान परिषद के सदस्य थे और 6 मई 2020 को उनकी सदस्यता खत्म हो गई थी विधान परिषद के लिए होने वाले चुनाव कोरोना वायरस के कारण नहीं हो पाया. जिसके कारण दोनों खुद बाहर हो गए.
इसको लेकर बकायदा बिहार सरकार के मंत्रिमंडल समन्वय विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की. अशोक चौधरी 2014 में विधान परिषद के सदस्य बने थे और उनकी सदस्यता पिछले मई में खत्म हो चुकी है. नीरज कुमार का भी सदस्यता आज खत्म हो गई. नीरज कुमार पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव लड़े हैं. मतदान हो गया है. लेकिन अभी वोटों की गिनती नहीं हो पाई है.