NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में 125 सीटों से एनडीए और 113 सीटों पर महागठबंधन और अन्य 9 पर चल रहे हैं। मतगणना जारी है और कांटे की टक्कर हो रही है। रूझानों में कभी एनडीए आगे हो रही है तो कभी महागठबंधन आगे है। NDA और RJD के तमाम नेता मतगणना के परिणाम पर अपनी पैनी नजर बनाये हुए हैं।
बहादुरपुर से जेडीयू के मदन सहनी पीछे चल रहे है
हिसुआ से कांग्रेस आगे हैं
वरिसालिगंज से भाजपा आगे हैं
रजौली से राजद आगे
नवादा से राजद आगे
गोविन्दपुर से राजद आगे
सीतामढ़ी से बीजेपी आगे
बाजपट्टी से जदयू आगे
सुरसंड से राजद आगे
रीगा से भाजपा आगे
बथनाहा बीजेपी से आगे
परिहार से बीजेपी आगे
रनिसैदपुर से जदयू आगे
बेलसंड से राजद आगे
शिवहर से RJD आगे
लौरिया विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विनय बिहारी 815 मतों से आगे
सिकटा बिधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप वर्मा आगे
पूर्णिया के कसबा से लोजपा प्रत्याशी प्रदीप दास आगे
समस्तीपुर से जदयू से पूर्व सांसद अश्वमेध देवी आगे। राजद विधायक शाहीन पीछे
सरायरंजन विधानसभा से विजय चौधरी पीछे चल रहे हैं
मसौढ़ी सीट से आरजेडी की रेखा पासवान 1900 वोट से आगे
मीनापुर सीट से आरजेडी के मुन्ना यादव आगे चल रहे है