25 करोड़ दीजिये मंत्री पद पाइये, फंस गया जालसाज, जाना पड़ा जेल

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव की सियासी जंग खत्म हो चुकी हैं और जनता को अपना अगला जनादेश भी मिल चूका हैं। चुनाव में कई विधायक जीत गए हैं जिसके बाद तमाम पार्टियों अपनी दल के साथ बैठक कर नई सरकार बनाने की नीतियों में तैयारी कर रही है. इस बीच खबर हैं की एक विधायक से मंत्री बनाने के नाम पर 25 करोड़ रुपए मांगा गया है.

बताया जा रहा है कि हाजीपुर विधायक को पीएमओ के नाम पर फोन करके एक शख्स ने मंत्री बनाने के नाम पर 25 करोड़ मांगा है। विधायक ने कहा की फ्रॉड शख्स ने पैसे लेकर मंत्री बनवाने की बात कही। जिसके बाद उस शख्स को विधायक ने राजेन्द्र चौक स्थित बीजेपी कार्यालय में बुलाकर पुलिस से गिरफ्तार करवाया।

बताया जा रहा हैं की गिरफ्तार शख्स पटना का रहने वाला हैं और नाम हरींद्र रसीद है. उसने बताया की विधायक का नंबर कही से जुटाया और मंत्री बनाने के नाम पर 25 करोड़ रुपए मांगे। शातिर ने गिरफ्तारी के बाद बताया कि वह विधायक का नंबर जुटाकार पीएमओ के करीबी बताकर हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह से पैसा मांगा, लेकिन पैसे की डिमांड सुनकर विधायक ने फ़ोन काट दिया।

गिरफ्तार शख्स ने बताया कि कई अन्य विधायकों से भी बात चल रही थी. बता दें कि बिहार में नई सरकार बनाने के लिए कवायद जारी है. ऐसे में कई विधायक भी मंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. ऐसे में कुछ शातिर इसका फायदा जुटाने में लगे हुए हैं

Share This Article