NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव के जीत के बाद नीतीश कुमार समेत 14 मंत्रिओं ने कल अपने पद की शपथ ली। चुनावी जंग खत्म हो चुकी हैं पर पार्टियों का एक दूसरे पर हमला थमा नहीं हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को बिहार में एनडीए सरकार पर एक महिला को कथित रूप से जिंदा जलाए जाने पर नीतीश कुमार पर हमला किया और कुमार पर “चुनावी लाभ” के लिए घटना को “छिपाने” का आरोप लगाया।
अपने ट्वीट के साथ राज्य सरकार पर हमला करते हुए, गांधी ने एक मीडिया रिपोर्ट को टैग किया, जिसमें दावा किया गया था कि वैशाली में एक युवती को जिंदा जलाने की घटना को लपेटे में रखा गया था क्योंकि चुनाव हो रहे थे। खबर हैं की 15 दिनों तक अस्पताल में जिंदगी की लड़ाई लड़ने के बाद महिला की मौत हो गई।
राहुल गाँधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट किया जहा उन्होंने लिखा “किसका अपराध अधिक खतरनाक है? यह अमानवीय कृत्य किसने किया या किसने इसे चुनावी लाभ के लिए छिपाया ताकि इस ‘कुशासन’ पर उसके झूठे ‘सुशासन’ की नींव रखी जा सके?”। आपको बता दे की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महिला को उसके गांव के एक व्यक्ति द्वारा परेशान किया जा रहा था, जिसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कथित रूप से उसे जिंदा जला दिया।