NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव के खत्म होने के बाद विधानसभा के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी हैं। आज तीसरे दिन शेष बचे चार सदस्यों का शपथ ग्रहण हुआ। जिसके बाद विधान सभा अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई। नवनिर्वाचित प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी ने अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू कराई।
आपको बता दे कि चौथे दिन यानी आज ही मोकामा से राजद विधायक अनंत सिंह ने शपथ लिया है। बाहुबली विधायक अनंत सिंह अभी बेऊर जेल में बंद हैं जिसके कारण मंगलवार को वह शपथ नहीं ले सके थे। आज उन्हें जेल से विस लाया गया जहां उन्होंने विधायक पद की शपथ ली। अनंत सिंह के अलावे तीन अन्य विधायकों ने भी शपथ लिया।
चारो विधायकों के शपथ ग्रहण के बाद ओवैसी की पार्टी AIMIM ने प्रोटेम स्पीकर से मांग की है कि विस अध्यक्ष के लिए सर्वसम्मति से चुनाव होना चाहिए।पार्टी के विधायक अख्तरूल ईमान ने प्रोटेम स्पीकर से मांग किया कि अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार हैं ऐसे में चुनाव की बजाए सर्व सम्मति से अध्यक्ष का चुनाव हो। एक को अध्यक्ष और दूसेर कैंडिडेट को सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष चुन लिया जाए। इस पर प्रोटम स्पीकर ने कहा कि आगे इस पर चर्चा होगी।
प्रोटेम स्पीकर ने पहले सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के चुनाव करने को कहा,लेकिन विपक्ष ने इसे खारिज कर दिया। इसके बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। सदन में सीएम नीतीश कुमार के रहने पर राजद सदस्यों ने आपत्ति उठाई और जमकर हंगामा करने लगे। आपको बता दे कि राजद के विधायक आसन के सामने आकर ही नारेबाजी और हंगामा करने लगे।