पटना हाईकोर्ट ने सीएम नीतीश कुमार से रोजगार को लेकर माँगा जवाब, तो तेजस्वी भी बोले – “हम चुप नहीं बैठेंगे “

Sanjeev Shrivastava

बिहार में शिक्षकों के पद और उनकी स्थिति हो या शिक्षकों के वेतन इनको लेकर आये दिन चर्चाएँ होती रहती हैं। शिक्षकों का वेतन को लेकर हड़ताल करना भी मुद्दा बनता रहता हैं। अब ताजा खबर हैं कि बिहार में सेकेंड्री और हायर सेकेंड्री स्कूलों में बड़ी संख्या में शिक्षकों के पद खाली हैं. हाल ही केंद्र सरकार ने इस मामले में बिहार को पहले स्थान पर रखा था।

केंद्र सरकार की एक रिपोर्ट के अनुसार देश भर में सबसे ज्यादा बिहार की शिक्षा व्यवस्था ख़राब है। आपको बता दे को गुरूवार को पटना उच्च न्यायालय में शिक्षकों की बहाली को लेकर सुनवाई हुई जिसमे न्यायालय ने इस मामले में नीतीश सरकार से जवाब मांगा है.

कोर्ट की सुनवाई में यह बात निकल कर सामने आई कि बिहार के सेकेंड्री और हायर सेकेंड्री स्कूलों में अभी लगभग 34 हजार शिक्षकों के पद खाली हैं. जिसको लेकर नीतीश सरकार और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से जवाब मांगा गया है. कोर्ट ने कहा कि इस मामले को लेकर अगली सुनवाई 8 जनवरी 2021 को होगी.

अब इसी बीच राजद के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोला हैं। एक तरफ जहां हाइकोर्ट ने नीतीश से जवाब मांगा हैं वही दूसरी ओर तेजस्वी यादव ने भी उन पर तंज कसा हैं। तेजस्वी ने अपने ट्विटर एकाउंट से एक ट्वीट किया हैं जहां उन्होंने युवाओं को नौकरी नही मिलने तक चैन से ना बैठने की बात कही हैं। उन्होंने लिखा हैं, “बिहार में शिक्षकों के कुल स्वीकृत 6,88,157 पदों के विरुद्ध 2,75,255 पद रिक्त है लेकिन फिर भी NDA सरकार नियुक्ति नहीं कर रही है।पटना हाईकोर्ट ने नियुक्ति संबंधित जवाब माँगा है।जब तक युवाओं की नौकरी नहीं मिल जाती ना चैन से बैठेंगे और ना सरकार को बैठने देंगे।”

खबरों के अनुसार हाल ही में केंद्र सरकार की एक रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में शिक्षा व्यवस्था की स्थिति सबसे बदतर हो गई है. बिहार के सरकारी स्कूलों में देश भर की तुलना में शिक्षकों की सबसे अधिक सीटें खाली हैं और केन्द्र सरकार की ओर से जारी रिक्तियों के अनुसार पूरे देश मे 10 लाख 60 हजार 139 शिक्षकों के पद खाली हैं, जिसमें सर्वाधिक बिहार में 2 लाख 75 हजार 255 पद खाली हैं.

आपको बता दे कि ये जानकारी खुद केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने लोकसभा में सांसद धर्मवीर सिंह द्वारा अतारांकित प्रश्न के जबाव में दिया था कि बिहार राज्य में शिक्षकों के कुल स्वीकृत 6,88,157 पद के विरुद्ध 2 लाख 75 हजार 255 पद खाली हैं. लेकिन आपको बता दें कि बिहार सरकार की ओर से सेकेंड्री और हायर सेकेंड्री स्कूलों में 94 हजार शिक्षकों का नियोजन होना है. इसकी प्रक्रिया चल रही है. बिहार के प्रारंभिक से लेकर प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों के लगभग 1.24 लाख पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है.

Share This Article