आंगन बाड़ी सेविकाओं ने प्रखंड परिसर के समक्ष किया धरना प्रदर्शन, बताई नाराजगी की बड़ी वजह

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। कल किसानों द्वारा कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन किया गया इसके अलावा पटना में भी केंद्र ट्रेड यूनियन के लोगों ने भी बिहार के पटना में जम कर धरना प्रदर्शन किया और अब खबर है कि बिहार के औरंगाबाद के रफीगंज प्रखंड में आंगन बाड़ी सेविकाओं द्वारा प्रखंड परिसर में बाल विकास परियोजना भवन कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।

 

इस धरने प्रदर्शन का अहम कारण वेतन और विधानसभा चुनाव ड्यूटी के पैसे को लेकर हैं। उनका कहना हैं कि विधानसभा चुनाव ड्यूटी के पैसे और साथ ही 6 महीने के उनके वेतन को अवि तक जारी नहीं किया गया हैं।

प्रदर्शन कर रही सेविकाओं में से सविता कुमारी यादव ने मांग करते हुए बताया, ” ओटीपी के विरोध, मकान भाड़ा, गोद भराई की रकम, मोबाइल एवं 18,000 प्रति माह का वेतन किया जाना चाहिए। इन सारी बिन्दुयो को लेकर तथा विधानसभा चुनाव ड्यूटी का पैसा एवं साथ ही 6 महीने से जो पेमेंट लोगों को नहीं किया गया है इन्हीं मांगों को लेकर आज हमने धरना प्रदर्शन किया हैं।” साथ ही सेविकाओं ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा उन्हें ये आश्वासन दिया गया था कि उन लोगों को प्राइमरी शिक्षक के रूप में रखा जाएगा लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

Share This Article