तेजस्वी यादव ने किया सीएम नीतीश कुमार पर पर्सनल अटैक, कहा मुख्यमंत्री को आता हैं बच्चा गिनने में मजा

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव के बाद विधानसभा सत्र का आज आखिरी दिन था। तीन दिन तक चले विधानसभा सत्र के बाद आज आखिरी दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सत्ता पक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने अपने पूरे भाषण के दौरन नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। चुनाव के दौरान नीतीश कुमार ने बहुत सारे बयान जारी किये थे जिसको लेकर खास ताैर पर नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी।

चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर निशाना साधा था और बच्चों की बात की थी। इस बात को लेकर सदन में आज विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार पर निजी हमला बोला। लेकिन इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ये बोलते नजर आए कि भाषा की मार्यादा का ख्याल रखे जिसके बाद भी तेजस्वी यादव ने नीतीश कमार को लेकर बड़ा बयान दे दिया।

तेजस्वी यादव ने कहा कि हम बड़ों पर कटाक्ष नहीं करते, क्याेंकि हमारे माँ बाप ने ऐसे संस्कार नहीं दिए हैं, लेकिन जिस तरीके से एक 31 साल के नौजवान पर हमला किया गया वो सही नहीं था। मुख्यमंत्री ने हमारे मां-बाप के बच्चों को लेकर कहा तो मैं यह कहना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री जी आपका भी एक बेटा है, और हैं भी कि नहीं ये मालुम नहीं, लेकिन दूसरा बच्चा इस डर से पैदा नहीं किया क्योंकि उनको बेटी होने का डर था।

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने तो पूरे चुनाव में मुद्दों की बात की, लेकिन चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश जी निजी हमले करते रहे। उन्होंने कहा कितना शोभा देता है मुख्यमंत्री को लोगों को बच्चा गिनने में।

Share This Article