NEWSPR डेस्क। जब से डुमरिया थाना क्षेत्र बोधि बिगहा में 20 लाख की लागत से बनी सामुदायिक भवन को नक्सलियों के द्वारा उड़ाया गया है। उसके बाद से समूचे क्षेत्र में सुरक्षा बल अभियान चलाकर सर्च ऑपरेशन में जुट गई थी, जहा कल गया में नक्सलियों की साजिश को एक बार फिर से सुरक्षा बलों ने नाकाम किया है।
मिलिट्री इंटेलिजेंस और सीआरपीएफ 159 बटालियन संयुक्त टीम ने नक्सलियों द्वारा जंगल में छिपा कर रखे गए हथियार को बरामद करने में सफलता पाई है। यह कार्रवाई संयुक्त टीम द्वारा इमामगंज के पड़रिया गांव के जंगली इलाके में की गई है जहां नक्सलियों की टीम ने कई हथियार और खाद्य सामग्री छिपा कर रखी हुई थी।
बरामद सामग्री में दो देसी पिस्टल, 15 राउंड कारतूस, मैगजीन रखने का खोल, दो मोबाइल फोन, तीन रायफल रखने वाला सीलिंग, नक्सली पर्चा और खाने एवं पीने के कई सामान बरामद किए हैं। मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर पहुंची सुरक्षाबलों की टीम के यहां आने पर नक्सली संगठन का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं मिला, वहीं इस बरामदगी के बाद सुरक्षाबलों की टीम आसपास के इलाके में सर्च कर रही है।