बिहार में कोरोना के कुल 237349 हुई मरीजों की संख्या, 24 घंटे में 571 नए मामले सामने आये

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए केंद्रीय सरकार काफी सतर्कता से काम कर रही हैं। अब इसी बीच खबर हैं कि बिहार में गुरुवार को कोरोना के 571 नए मरीजों के सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 मरीजों की संख्या 237349 तक पहुंच गई है. राज्य में अब तक 2,30,503 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 97 प्रतिशत के आसपास बनी हुई है.

बिहार स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 571 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2,37,349 पहुंच गई है. पटना जिले में गुरुवार को 187 नए मामले सामने आए हैं.

पिछले 24 घंटों के दौरान 502 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में अब तक कुल 2,30,503 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 97.12 प्रतिशत दर्ज किया गया है. बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 5,564 सक्रिय मरीज हैं।

पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,26,530 नमूनों की जांच हुई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 7 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य में अब तक कुल 1,281 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

 

Share This Article