बीजेपी के मंत्री जीवेश मिश्रा का लोजपा को लेकर बड़ा बयान, कहा – “चिराग NDA में है, पहले भी थे और आगे भी रहेंगे”

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव में NDA से अलग होने के बाद अकेले लड़ रहे लोजपा को तीखी हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद इस मुद्दे पर बात करने से लोजपा लगातार बचती नजर आ रही है और अब इसी बीच सरकार में बीजेपी कोटे से मंत्री जीवेश मिश्रा ने लोक जनशक्ति पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया है। जीवेश मिश्रा ने अपने बयान में कहा कि चिराग पासवान अभी भी एऩडीए में हैं. गौरतलब है कि चिराग को एनडीए से बाहर करने के लिए जेडीयू ने सारा जोर लगा दिया है. लेकिन बीजेपी के तेवर कुछ और ही नजर आ रहे है।

क्या कहा बीजेपी मंत्री जीवेश मिश्रा ने:-

बिहार सरकार में मंत्री जीवेश मिश्रा से मुजफ्फरपुर में मीडिया ने चिराग पासवान को लेकर सवाल पूछा जिसको लेकर जीवेश मिश्रा बोले कि चिराग पासवान पहले भी एनडीए में थे और आज भी एनडीए में है. हां, बिहार के विधानसभा चुनाव में उन्होंने एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ने का फैसला लिया था. लेकिन वे केंद्र में एनडीए का हिस्सा है. पत्रकारों ने पूछा कि क्या चिराग आगे भी एनडीए का हिस्सा रहेंगे. मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि इसे लेकर बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व फैसला करेगा. जो फैसला आयेगा उसे पार्टी के कार्यकर्ता कबूल करेंगे।

जीवेश मिश्रा के बयान से हुआ घमासान:-

चिराग पासवान को लेकर मंत्री जीवेश मिश्रा के बयान से एनडीए में घमासान के आसार हैं. दरअसल जेडीयू विधानसभा चुनाव में अपनी बर्बादी के लिए चिराग पासवान को जिम्मेवार बता रहा है. जेडीयू के नेता सार्वजनिक मंच से कह रहे हैं कि चिराग पासवान के कारण उनकी पार्टी को विधानसभा चुनाव में इतनी कम सीटें आयीं. जानकार सूत्रों के मुताबिक जेडीयू बीजेपी पर लगातार दबाव बना रहा है कि चिराग पासवान को एनडीए से बाहर किया जाये.

READ ALSO : धरना प्रदर्शन कर रहे तेजस्वी यादव का बड़ा हमला, कहा- “खेत खलिहान को बचाने की लड़ाई करना अपराध है तो हम ये अपराध बार-बार…

हालांकि चिराग को लेकर बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं. जेडीयू के तमाम दबाव के बावजूद बीजेपी का कोई नेता ये बोलने को तैयार नहीं है कि चिराग पासवान को एनडीए से बाहर किया जायेगा. बीजेपी के कई नेता ऑफ द रिकार्ड ये भी कह रहे हैं कि केंद्रीय मंत्रिमंडल के अगले विस्तार में चिराग पासवान को जगह भी मिल सकती है.

READ ALSO : BJP नेता ने डांसर के साथ लगाए ठुमके, वीडियो हुआ वायरल

Share This Article