सोनम कपूर ने मीडिया पर उठाए सवाल, कहा – “गलत रिपोर्टिंग है खतरनाक”

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। कोरोना का टिका आते आते लगता है कि कोरोना कितने लोगो को अपने गिरफ्त में ले लेगा। इसके साथ ही बॉलीवुड के कई ऐसे एक्टर है जिनको कोरोना हो गया है। और इसके साथ ही बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और नीतू कपूर भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है। और अब मीडिया में खबर आई है कि अनिल कपूर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जिसके बाद अनिल कपूर के फैंस काफी परेशान हो गए।

इसके बाद अनिल कपूर के फैंस लगातार सोशल मीडिया पर अनिल कूपर से पुछ रहें थें जिसके बाद खुद अनिल कपूर ने इन खबरों को गलत बताया। और इसके साथ ही अब उनकी बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने उनकी गलत कोरोना रिपोर्ट वायरल होने पर प्रतिक्रिया दी है।

दरअसल सोनम कपूर के पिता अनिल कपूर के कोरोना से संक्रमित होने कि खबर पर उन्होंने ट्वीट किया है. और उन्होंने ये खबर फैलाने वालों की जमकर क्लास लगाई है। अपने ट्वीट में सोनम लिखती हैं- ‘गलत रिपोर्टिंग खतरनाक है. मैं लंदन में बैठी हूं और मुझे अपने पिता से बात करने से पहले मीडिया के कुछ हिस्सों द्वारा अपने पिता के बारे में गलत रिपोर्ट देखने को मिली. कृपया अपनी रिपोर्टिंग में जिम्मेदार बनें.’ सोनम कपूर के ट्वीट से लगता है कि पिता के कोरोना से संक्रमित के गलत खबर से काफी परेशान है।

Share This Article