NEWS PR DESK – PATNA – राजधानी पटना में एक बार फिर से पुलिस गश्ती पर उठे सवाल जक्कनपुर थाना क्षेत्र का मामला मीठापुर में 6 ताला तोड़ कर चोरी जैसे वारदात को दिया अंजाम बताया जा रहा है कि 20 लाख रुपए के आभूषण चोरों ने चुरा लिया है मामला की जानकारी मिलते ही पीड़ित कारोबारी की ओर से जक्कनपुर थाने में मामला को दर्ज कराया गया मामले की जांच में पुलिस जुट चुकी है.
आपको बता दें कि विकास कुमार पुरंदरपुर देवी स्थान के रहने वाले हैं मीठापुर स्थित शिव कुंज अपार्टमेंट में 1 साल पहले उन्होंने जय मां ज्वेलर्स के नाम से आभूषण की दुकान खोली थी.
बताया जा रहा है कि रात 12 बजे के बाद चोरों ने उनकी दुकान को अपना निशाना बनाया दुकान में लगे 6 तालों को काटकर चोरों ने दुकान के अंदर दाखिल हुए इसके बाद तिजोरी का लॉक तोड़कर चोरों ने उसमें रखे करीब 100 ग्राम सोने तथा 20 किलोग्राम चांदी के जेवर रत्न एवं उपरत्न चुरा ले गए पीड़िता के अनुसार नहीं थे दुकान में बताया जा रहा है कि आभूषणों में सोना करीब 6 लाख चांदी के जेवर 18 लाख तथा 2 लाख के रत्न मौजूद थे.
महज कुछ ही घंटों में दुकान को खाली कर दिया…
पीड़िता की मां ने तो अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में चार संदिग्ध और देख रहे हैं उनके द्वारा रात 12:00 बजे से 2:00 बजे तक दुकान में चोरी की गई चारों साथियों ने मुंह पर नकाब बांधे हुए थे पीड़ित कारोबारी का कहना है कि उसने कई ग्राहकों से एडवांस लिया था शादी का सीजन होने के कारण 5 से अधिक ग्राहकों को करीब 8 लाख के जेवर देने थे दुकान में चोरी होने से कुछ भी नहीं बचा ऐसे में ग्राहकों को कैसे जवाब देंगे और कैसे समझाएंगे वही जक्कनपुर थाना प्रभारी मुकेश वर्मा ने बताया कि केस दर्ज कर लिया मामले की छानबीन में जुट गई है पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है अपराधियों को जल्द से जल्द धर दबोचा जाएगा.
अब ऐसी स्थिति में पुलिस पर भी सवालिया निशान उठ रही है आखिर पुलिस की गश्ती रात में क्यों नहीं होती है अगर होती है तो चोरी जैसी घटना को अंजाम अपराधी कैसे दे रहे है.