बिहार के लोगों के लिए सरकार ने जारी किया अलर्ट, कहा- जान बचाना है तो इस एप को साथ रखिये

Sanjeev Shrivastava

PATNA: बिहार में मानसून के दस्तक देने के बाद से लगातार बारिश हो रही है. इस बीच सरकार के तरफ से बिहार के लोगों के लिए अलर्ट जारी किया गया. दरअसल वज्रपात से बचने के लिए बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने एक ऐप बनाया है जिसका नाम इंद्रव्रज्र (INDRAVAJRA) है. यह एप्लिकेशन मुफ्त है और गूगल प्ले स्टोर से कोई भी डाउनलोड कर सकता है.

गैरतलब है कि सरकारी अकड़े के मुताबिक प्रदेश के 23 जिलों में एक दिन में वज्रपात से 83 लोगों की मौत हो गई. हालांकि गैर सरकारी सूचना के अनुसार ये संख्या 107 है.

एक दिन में वज्रपात के कारण होने वाली मौत की इतनी बड़ी संख्या परेशान करने वाली है. सरकार ने सभी पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.

Share This Article