NEWSPR डेस्क। नववर्ष के माैके पर जश्न के दाैरान हुड़दंग न हाे, इसके लिए पुलिस सतर्क हाे गई है। इसके लिए शहरी इलाके के करीब 20 थानाें की पुलिस ने अपने क्षेत्र में स्थित 100 से अधिक हाेटलाें में तलाशी की। पटना सिटी से बाइपास और शहर के मेन इलाकाें में स्थित हाेटलाें की तलाशी के दाैरान रजिस्टर काे खंगाला। ठहरे यात्रियाें से पूछताछ की। नाम और पता के साथ पटना आने का कारण पूछा।
तलाशी अभियान 1 जनवरी तक राेजाना रात 9 से 12 बजे तक चलेगा। तलाशी के दौरान हिदायत दी गई कि बिना परिचय पत्र, आधार कार्ड के किसी काे हाेटल में ठहराया ताे कार्रवाई हाेगी।
पटना जंक्शन, मीठापुर बस स्टैंड, राजेंद्रनगर टर्मिनल, पटना साहिब स्टेशन, गांधी मैदान, फ्रेजर राेड, एग्जीबिशन राेड, सब्जीबाग, पुरानी बाइपास आदि इलाकाें में चले तलाशी अभियान में काेई संदिग्ध नहीं मिला। एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि हर थानेदारों काे रात 9 से 12 बजे तक हाेटलाें की तलाशी का आदेश दिया गया है।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…