NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ पुनाईचक में लोगों ने पंप हाउस के पास रास्ते को लेकर भारी बवाल किया है. सड़क को जामकर ओवरब्रिज की मांग कर रहे हैं. आपको बता दें कि पुनाईचक के पास पंप हाउस है, और उसी पंप हाउस से होकर एसकेपुरी के लिए रास्ता जाता है.
जो लगभग 50 वर्षों से भी अधिक पुराना रास्ता है. जब हाइवे नहीं बना था. रेलवे की पटरी थी, तभी रास्ता चालू था. लेकिन अब हाइवे बनने के बाद उस रास्ते को बंद कर दिया गया है. जिसे लेकर स्थानीय लोग उग्र हो गए हैं, और ओवरब्रिज के साथ रास्ते को फिर से चालू कराने की मांग कर रहे हैं.
आपको बता दें कि स्थानीय लोगों का कहना है कि तब तक हमलोग पीछे नहीं हटेंगे जब तक इसका निदान नहीं किया जाता. यह रास्ता हमारे पूर्वजों के समय से है, आज से नहीं है. सरकार अगर नीचे से रास्ता नहीं देना चाहती है, तो कम से कम हाइवे के ऊपर से ओवरब्रिज का निर्माण करा दे.
स्थानीय नागरिक संजय कुमार ने बताया कि हमलोगों को रास्ता बंद होने से काफी परेशानी हो रही है. सरकार से लगातार हमलोग मांग करते आए हैं, लेकिन सरकार नहीं सुन रही है. मजबूरन आज सड़क पर उतरना पड़ा है. अगर सरकार आगे भी अनदेखी करती है, तो हमलोग भी चुप नहीं बैठेंगे.
पटना से विक्रांत के साथ चंद्रमोहन की रिपोर्ट…