सूबे के 6 IAS अधिकारियों को मिला प्रमोशन।

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। इस वक्त की बड़ी खबर सूबे के IAS अधिकारियों से जुड़ी हुई आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार बिहार सरकार ने राज्य के 6 IAS अधिकारियों को प्रमोशन दिया है. सरकार द्वारा इस बाबत में अधिसूचना जारी कर दी गई है.

सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 6 आईएएस अधिकारियों को विशेष स्तर में प्रमोशन दिया गया है. प्रमोशन की लिस्ट में उत्पाद आयुक्त कार्तिकेय धनजी, भागलपुर डीएम प्रणव कुमार, आईएएस सतीश कुमार सिंह, आईएएस गिरिवर दयाल सिंह, आईएएस संजय दुबे और आईएएस डॉ. संजय सिन्हा के नाम शामिल हैं.

इसके अलावा बिहार सरकार ने 20 आईएएस अफसरों का तबादला भी कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 2016 और 2017 बैच के बिहार प्रशासनिक सेवा के इन अफसरों को हाल में ही प्रमोशन मिला था. जिन्हें नई पोस्टिंग मिली है. तबादले की सूची में सचिव, अपर सचिव, संयुक्त सचिव और एडीएम रैंक के अधिकारी शामिल हैं.

आपको बता दें कि सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक अरुण कुमार, राम अनुग्रह नारायण, ओम प्रकाश पाल, निवेदिता राय, जय शंकर प्रसाद, नीलम चौधरी, विजय रंजन, पंकज पटेल, मनोज कुमार झा, कृत्यानंद सिंह, विमलेश कुमार झा, संजय कुमार सिंह, संजय कुमार उपाध्याय, राकेश मोहन, दयानंद मिश्र, रामेश्वर पाण्डेय, राज कुमार सिन्हा, श्याम किशोर, राम ईश्वर और प्रभु राम का तबादला किया गया है.

Share This Article