NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के मछुआटोली चौराहे पर बमबाजी की घटना हुई है. बताया जा रहा है कि तकरीबन 9 बजे स्थानीय लोग और पटेल छात्रावास के छात्रों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था.
लोगों के बीच बचाब के बाद सभी पटेल के छात्र चले गए जबतक मामला शांत करा दिया गया. लेकिन फिर कुछ घंटे बाद मोटर साईकील से तीन की संख्या में आये युवक ने चौराहे पर बम पटका और फरार हो गये. वही लोगों ने बताया की तीन लोग आये और बम को पटकने के बाद भाग गये.
स्थानिय लोगो की माने तो बम की आवाज बहुत तेज थी. वही सूत्रों की माने तो दो बम पटकने की बात सामने आ रही है. जहाँ पर बम पटका गया है वहाँ पर बम के पदार्थ भी बिखड़े हुए है. वही सुचना मिलते ही मौके पर कदमकुआं थाना के प्रभारी पहुँचकर मामले की जाँच में जुट गई है.
इस घटना में कोई हताहत की सुचना नही है. वही थाना प्रभारी निशिकांत निशि ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है इसमें जो भी दोषी होंगे उसपर कार्रवाई की जाएगी।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…