NEWSPR DESK: हीमाचल प्रदेश में शनिवार को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. मिली जानकारी के मुताबिक धर्मशाला और करेरी क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके लोगों ने महसूस किए. रिक्टर स्केल (Richter Scale) पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई है. हालांकि इस दौरान किसी प्रकार की कोई हताहत की खबर नही है. नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र कांगड़ा की करेरी लेक रही और ये रात करीब 8.22 बजे आया.
आपको बता दें कि भूकंप के दौरान जान माल की हानि की खबर नहीं है. लेकिन तेज झटकों के कारण लोग दहशत में आ गए हैं. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. वहीं प्रशासन और पुलिस महकमा भी भूकंप आने के बाद चौकन्ना हो गया. लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
धर्मशाला और कांगड़ा के साथ ही भूकंप के झटके मनाली में भी महसूस किए गए. इस दौरान बड़ी संख्या में पर्यटक और स्थानीय लोग अपने घरों और होटलों से बाहर निकल आए.पांच जनवरी को भी हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चंबा में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप दोपहर 1:09 बजे आया था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रती 3.2 रही थी.