NEWSPR DESK- इंडिगो एयर लाइंस के कर्मी रूपेश कुमार की हुई सरेआम हत्या से पूरा बिहार सकते में है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जोरदार हमला बोला है. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नॉमिनेटेड मुख्यमंत्री बताकर इस्तीफे की भी मांग की है. तेजस्वी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री थक चुके हैं. उनसे बिहार नहीं संभल रहा.
जब तक सैकड़ों हत्याएं, अपहरण, फिरौती की घटना नहीं हो जाती, तब तक नीतीश कुमार और उनकी डबल इंजिन की सरकार को चैन की नींद नहीं आती है. लगातार अपराध बढ़ता चला जा रहा है. ये सलेक्टेड और नॉमिनेटेड मुख्यमंत्री हैं, उनसे गृह विभाग नहीं संभल रहा. विपक्ष सवाल उठाता है तो समझ में आता है. लेकिन बीजेपी के लोग जो सत्ता में शामिल हैं, वो भी नीतीश कुमार से सवाल पूछ रहे हैं.
मिलनसार स्वभाव के थे रूपेश:
तेजस्वी ने आगे कहा कि रूपेश मिलनसार स्वभाव के हँसमुख व्यक्ति थे. उनसे मेरे निजी संबन्ध थे. व्यक्तिगत तौर पर भी मैं आहत हूँ. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी चुनाव के समय कहते थे कि आपका बेटा दिल्ली में बैठा है. कुछ भी गलत नहीं होगा, तो क्या प्रधानमंत्री जी बता पाएंगे कि क्या रूपेश सिंह के परिवार के लोग छठ मना पाएंगे. हमको जंगलराज का युवराज कहते थे, अब बताएं प्रधानमंत्री जी महाजंगलराज का महाराजा कौन है. कहाँ गायब हैं मोदी जी, अब आएं सामने.
गौरतलब है कि मंगलवार शाम इंडिगो एयर लाइंस के कर्मी रूपेश कुमार की हत्या अपराधियों के द्वारा राजधानी पटना में कर दी गई. वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब रूपेश अपने अपार्टमेंट के अंदर एंट्री ही करने वाले थे. तब तक आज्ञात अपराधियों ने दे दनादन 6 गोलियां रूपेश के ऊपर दाग दी. जिससे मौके वारदात पर ही उनकी मौत हो गई. बहरहाल इस मामले में तफ्तीश जारी है. मामला हाई प्रोफाइल है. जिसके कारण अधिकारी भी सकते में हैं.