जीतन राम मांझी ने कहा कहाँ हैं वो जो JDU के 17 विधायक को लेकर महागठबंधन की सरकार बनाएंगे!

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क| बिहार में सियासी हलचल तेज है. ऐसे में नेताओं के बीच नूराकुश्ती जारी है. सोशल मीडिया में पक्ष और विपक्ष के लोग पोस्ट-पोस्ट खेल रहे हैं. कभी हम तो कभी राजद के लोग पोस्ट कर एक दूसरे पर तंज कस रहे हैं. अभी-अभी पूर्व मुख्यमंत्री सह हम संरक्षक जीतन राम मांझी ने राजद पर ट्वीटर के जरिए हमला किया है. मांझी अब उनलोगों को खोज रहे हैं, जो लोग 14 जनवरी को सरकार गिराने की बात कर रहे थे. मांझी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से एक पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने कहा है:-

“आज ही ना 14 तारीख है जी? उ राजद वाला बड़का नेता लोग कहा था कि 14 जनवरी को JDU का 17 गो विधायक लेकर महागठबंधन के सरकार बनाएंगें. पता किजिए तो कि उ लोग ख़ुद ही राजद में है कि निकल लिया.”

दरअसल राजद के वर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम रजक ने बीते दिनों दावा किया था कि उनके संपर्क में JDU के 17 विधायक हैं, जो 14 जनवरी यानी खरमास बाद राजद के साथ मिलकर महागठबंधन की सरकार बनाएंगे. अब इसी बात को कोट करते हुए जीतन राम मांझी ने चुटकी ली है.

तो वहीँ इस मामले में मांझी के बयान पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने अब पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि मांझी जी को डर सता रहा है कि उनके 4 विधायकों का विलय बीजेपी में न हो जाए. खतरा मांझी और सहनी जी की पार्टी को है. आरजेडी की चिंता छोड़िए और अपनी पार्टी बचाईए.

Share This Article