NEWSPR डेस्क। पटना विश्वविद्यालय की सीनेट की बैठक के दौरान शुक्रवार काे छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। छात्र राजद से जुड़े छात्र बैनर लेकर व्हीलर सीनेट हॉल के गेट पर चढ़ गए और प्रदर्शन करने लगे। हंगामे और नारेबाजी के दौरान कुछ छात्रों ने गेट से अंदर जाने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया। इसमें कई छात्रों को चोटें आई हैं।
विश्वविद्यालय अध्यक्ष विश्वजीत कृष्णन ने बताया कि नियमित कक्षा, परीक्षा में धांधली रोकने, महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी दूर करने, सेंट्रल लाइब्रेरी को जल्द खोलने, वाणिज्य महाविद्यालय के लिए अपना कैंपस आदि मांगों को लेकर हमलोग प्रदर्शन कर रहे थे। कुलपति को मांगों का ज्ञापन सौंपने गए थे, लेकिन पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…