हर पार्षद को मिलेगा सालाना एक करोड़

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK– मौर्या लोक स्थित निगम मुख्यालय में शनिवार को नगर निगम की बैठक में समिति की बैठक में 7 प्रस्तावों को पेश किया गया इसमें 5 को मंजूरी मिली जबकि दो को अस्वीकृत कर दिया गया.

हर पार्षद को निगम मध्य से चलाना एक – एक करोड़ रुपए देने और उसके अंतर्गत अनुशंसित योजनाओं को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया है साथ ही शौचालय और मेन हॉल एवं कैचपिट मरम्मत मुत्रालय का निर्माण एवं मरम्मत और जल जीवन और हरियाली योजना का कार्य करने के लिए 7.50 लाख तक की योजनाओं को स्वीकृति देने की शक्ति अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारी को भी दे दी गई है.

पार्षदों को एक – एक करोड़ रुपए देने पर खर्च होने वाली राशि की व्यवस्था होल्डिंग टैक्स स्टांप ड्यूटी और यूजर्स टैक्स की वसूली से की जाएगी इस वर्ष जनवरी से दिसंबर तक इस मद में 150 करोड़ रुपए वसूल होने की संभावना है इसमें से 75 करोड़ प्रति पार्षद एक करोड़ की राशि देने पर खर्च होंगे जबकि शेष ₹75 करोड़ रुपये का इस्तेमाल नगर निगम की पुरानी देनदारी चुकाने में किया जाएगा.

Share This Article