BREAKING- 2300 पदों पर नियोजित होंगे आदेशापाल व क्लर्क, बिहार सरकार ने की सूची जारी

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK– बिहार में सरकारी हाई स्कूलों में लिपिका और आदेशपाल को की बंपर वैकेंसी बिहार सरकार द्वारा 23100 पदों पर नियमित वेतन पर नियोजन होगा क्लर्क के 1172 जब कि आदेशापाल 1129 रिक्त पद शामील है।
आपको बता दे कि लिपिका पर 16,500 जब कि आदेशापाल के पद पर 15,200 प्रतीमाह वेतन पर यह नियोजित किए जाएंगे.

आपको बता दें कि राजकीयकृत माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय में शिक्षा का स्तर कर्मियों के यह पद रिक्त है शिक्षा विभाग ने रिक्तियों की जानकारी देते हुए इन्हें नियमित वेतन से भविष्य में भरे जाने की जानकारी है महालेखाकार को दी गई है.

राज्य के इन दोनों को टीके हाई स्कूल एवं प्लस टू में शिक्षक कर्मियों एवं लिपिका के 3249 तथा आदेशा पाल के 6464 बाद राज्य सरकार अंतर्गत जिला में स्वीकृत किया गया है 31 दिसंबर 2019 को कट ऑफ मानते हुए इन विद्यालयों में क्लर्क के 1379 एवं आदेशापाल 1129 पद रिक्त हैं.

Share This Article