सासारामः प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन पूरे देश से दो लाख पत्र पीएम नरेंद्र मोदी को लिखेगी। यह जानकारी देते हुए प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव डॉ. एसपी वर्मा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान निजी विद्यालयों की स्थिति चरमरा गई है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर निजी विद्यालय बंदी के कगार पर पहुंच गए हैं। जिन्हें फिर से खड़ा करने के लिए सरकार से किसी प्रकार की सहायता नहीं मिली है, ना ही किसी प्रकार की छूट मिली है। ऐसे में प्राईवेट स्कूत को चलाना सभी के लिए मुश्किल हो गया है।
फीस वसूले जाने की बात गलत
डॉ वर्मा ने बताया कि बंदी के दौरान स्कूल संचालकों को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जा रही है कि वह अभिभावकों से जबरन फीस वसूल रहे हैं। जबकि पूरे सभी जगह 10% अभिभावकों ने भी शुल्क नही जमा किया है। ऐसे में विगत 4 महीनों से शिक्षकों तथा स्कूल के कर्मियों को वेतन देने के अलावा तमाम तरह की समस्याएं सामने आ गई है। कई स्कूल बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं।
केंद्र सरकार से करेंगे मांग
डॉ. एसपी वर्मा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि निजी विद्यालयों को सरकार की तरफ से कोई रियायत नहीं मिली है, ना ही किसी प्रकार के करो में छूट भी मिला है। ऐसे में निजी विद्यालय सरकार के सहायता के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को देश भर से दो लाख से अधिक पत्र लिखेगी और उनसे मदद की गुहार लगाएगी।