NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना में 19 मार्च केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का 82वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है. इसको लेकर तैयारी जोरों पर है. वहीँ आज मीडिया से बात करते हुए बिहार सेक्टर के आईजी सीआरपीएफ हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि इस बार हम लोग 82वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाने जा रहे है.
स्थापना दिवस समारोह के दौरान हम लोग अपने शहीद साथियों के परिजनों को सम्मानित करेंगे। साथ ही साथ युवाओं को CRPF की कुशल कार्यदक्षता से अवगत करवायेंगे इस दौरान हम लोग अधिक से अधिक युवाओ को सीआरपीएफ में शामिल होकर देश की आन बान और शान बरकरार रखने में अपना योगदान करने को भी कहेंगे.
वही इस दौरान इन्होंने एक अहम जानकारी भी मीडियाकर्मियों के साथ साझा की इन्होंने बताया कि बहुत जल्द बिहार में स्थाई रैफ की कम्पनी होगी इसके लिये बिहार सरकार ने CRPF को जमीन आवंटित भी करवा दिया है।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…