सूबे में बढ़ने लगे हैं कोरोना के मामले, पटना में मिले सबसे अधिक कोरोना संक्रमित

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना बिहार में शुक्रवार को कोरोना के 90 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें सर्वाधिक मामले पटना जिले के हैं। पटना से एक दिन में 25 संक्रमित मिले। इसके पहले गुरुवार को तकरीबन दो महीने बाद 107 नए संक्रमित मिले थे। आज मिले 90 नए संक्रमितों के साथ राज्य में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 436 हो गई है।

विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार पटना के 25 नए मामलों के अलावा भागलपुर से सात, बेगूसराय से पांच सिवान, सहरसा, मुंगेर से चार-चार संक्रमित मिले हैं। शेष जिलों से तीन से एक संक्रमित मिले हैं। विभाग के अनुसार आज 55859 टेस्ट किए गए। नए मामले मिलने के बाद स्वास्थ्य समिति की ओर से जिलाधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

डीएम से कहा गया है कि वे अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक आरटीपीसीआर जांच कराएं। इधर अधिक से अधिक लोगों का टेस्ट हो इसके लिए निजी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों की भी मदद ली जा रही है। विभाग के निर्देश पर छह निजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मुफ्त आरटीपीसीआर जांच शुरू की गई है।

स्वास्थ्य विभाग एक ओर कोरोना के नए बढ़ते मामलों से निपटने में जुटा है तो दूसरी ओर लोगों को महामारी से बचाने के लिए टीकाकरण में भी तेजी लाई जा रही है। शुक्रवार को प्रदेश के अलग-अलग केंद्रों पर 60 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया। विभाग के अनुसार आज 60 वर्ष से अधिक उम्र के 40493 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई। 45-60 उम्र के रोगग्रस्त 6351 लोगों को भी आज पहली डोज दी गई। इनके अलावा 9091 हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर को दूसरी डोज दी गई।

Share This Article