कोरोना से बचना है तो फिर से डाले मास्क पहनने की आदत, नहीं तो देना पड़ेगा जुर्माना

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना बिहार में भी धीरे-धीरे दूसरी बार अपना पांव पसार रहा कोरोनावायरस, संक्रमण की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बैठक कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने होली के दौरान देश के कई हिस्सों से ट्रेन, बस, हवाई मार्ग से बिहार आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखने की बातें भी कहीं हैं तो दूसरी ओर पटना जिला प्रशासन राजधानी पटना में संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार मुहिम चलाता नजर आ रहा है.

इसी कड़ी में पटना जिला प्रशासन के द्वारा जारी दिशा निर्देश के बाद पटना के तमाम चौक-चौराहों पर पटना पुलिस की टीम के साथ-साथ मजिस्ट्रेट रैंक के ऑफिसर वाहन चालकों और घर से बाहर निकले लोगों के मास्क की चेकिंग करते नजर आ रहे हैं और जिन वाहन चालकों ने मास्क नहीं पहना उन पर 50रु जुर्माना कर उन्हें मास्क मुहैया भी करवा रहे हैं.

बिहार में इस वायरस के ताजा आंकड़ों की बात करें तो 19 मार्च 2021 तक कुल 23,058,747 लोगों के सैंपलों के जांच किए गए हैं. कुल पॉजिटिव केस की बात करें तो अब तक 2,63,355 कुल पॉजिटिव केस अब तक मिले हैं. जबकि कुल एक्टिव केसों की संख्या 436 बताई गई है. राष्ट्रीय स्तर पर औसत रिकवरी रेट 96.26% है. जबकि राज्य का औसत रिकवरी रेट 99.24 प्रतिशत स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के द्वारा दी गई है.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article