राजद में शामिल हुए पूर्व प्रत्याशी डॉ प्रीतम यादव, सामाजिक न्याय के संघर्ष में साथ देने की कही बात

Sanjeev Shrivastava


छपरा: छपरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी डॉ प्रीतम यादव ने राजद के वरिष्ठ नेता सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता को ग्रहण किया। उनको सदस्यता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह द्वारा दिलायी गयी।

इस अवसर आयोजित मिलन समारोह को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि कि डॉ प्रीतम यादव को पार्टी में शामिल होने से होने से न केवल छपरा बल्कि सारण के सभी सीटों पर आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल होगी। प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि डॉ यादव के संगठन क्षमता का लाभ मिलने से पार्टी की स्थिति में मजबूती आएगी। प्रीतम यादव ने सदस्यता ग्रहण करने के बाद संकल्प व्यक्त किया कि दलितों, अकलियतों, किसान, मजदूर और युवाओं के हक हकूक की लड़ाई जो तेजस्वी यादव लड़ रहे हैं, उसमें एक मजबूत एवं ईमानदार सिपाही के रूप में मैं शामिल रहूंगा। लोहिया, कर्पूरी एवं लालू प्रसाद के सामाजिक न्याय के संघर्षों को आगे बढ़ाने में अपनी पूरी क्षमता से कार्य करूंगा। इसके पहले छपरा विधानसभा से सैकड़ों साथियों के साथ पार्टी कार्यालय पहुंचे डॉ प्रीतम यादव ने आत्मविश्वास सेआगामी चुनाव राजद के टिकट पर लड़ने की इच्छा व्यक्त की। इस अवसर पर विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज़ ने कहा कि डॉ प्रीतम यादव का परिवार लालू प्रसाद का समर्थक ही नहीं बल्कि बहुत ही पुराने सहयोगी रहा है।


इस मौके पर शशि भूषण, ज़फर हुसैन, तनवीर अहमद, प्रकाश सिंह, सौरभ सन्नी, शशि रंजन यादव, दीनानाथ, धन्नजय, तारिक़ अनवर, मनोहर यादव, मुकेश कुमार, तूफान राय, कुमार सत्यम, सुरेन्द गोप, अनिल कुमार, गोलू कुमार आदि उपस्थित थे।

Share This Article