प्रेमा चौधरी ने की तेजस्वी यादव से मुलाकात, विधानसभा चुनाव को लेकर की चर्चा

Sanjeev Shrivastava

पटना: बिहार में सियासी पारा बढ़ने लगा है। साथ ही शुरू हो गया नेताओं का मिलने जुलने का सिलसिला। इसी कड़ी में राजद की युवा नवादा जिला अध्यक्ष सह रजौली विधान सभा की जिला पार्षद प्रेमा चौधरी ने सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की। इस दौरान नवादा में दोनों नेताओं ने पार्टी संगठन को लेकर लंबी बातचीत की। मुलाकात के बाद मीडियी से बात करते हुए प्रेमा चौधरी ने कहा की हमने राज्य के लोकप्रिय युवा नेता तेजस्वी यादव को पार्टी में मुझ पर विश्वास जताने के लिए आभार जताया ।


नवादा युवा राजद जिला अध्यक्ष सह रजौली की जिला पार्षद प्रेमा चौधरी ने आगे बताया कि मुलाकात के दौरान हमने विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की ओर से की जा रही तैयारियों से अवगत कराया। साथ ही ये भी बताया कि कैसे नवादा में एनडीए की सरकार या यों कहें डबल इंजन की सरकार के संरक्षण में सत्ता पोषित अपराध की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंन कहा कि आज की तारीख में नवादा में ना शिक्षा की उचित व्यवस्था है ना ही स्वास्थ्य की। पूरी तरह से अराजक स्थिति बनी हुई है। प्रेमा चौधरी ने कहा कि हम अपने नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में रजौली समेत नवादा की सभी सीटों पर चुनाव जीत रहे हैं।


मीडिया ने जब प्रेमा चौधरी से पूछा की क्या आप रजौली से चुनाव मैदान में उतरेंगी तो उन्होंने कहा कि हम राजद के सच्चे सिपाही हैं हमारे नेता जो कहेंगे वही करेंगे। ऐसे अभी हमारी प्राथमिकता नवादा और रजौली में पार्टी और संगठन को मजबूत करना है।

Share This Article