NEWSPR DESK- जनता मास्क नहीं लगाये तो पुलिस फाइन चलान कटती हैं, क्योंकि जन-प्रतिनिधि मिसाल नहीं बन रहे। कोरोना को लेकर सबक दे रहे, मगर खुद नहीं सीख रहे। बुधवार को नगर निगम के एक कार्यक्रम में भाजपाई डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद दूरी को जरूरी नहीं समझ रहे थे और पटना की मेयर सीता साहू ने तो मास्क की जरूरत भी नहीं समझी थी।
जब सवाल पूछ दिया तो दोनों बिना जवाब दिए तेजी से निकल लिए। कार्यक्रम होटल मौर्या में था और सरकार ने होटल, रेस्तरां समेत सभी जगहों पर मास्क व दूरी का नियम अनिवार्य रखा है, लेकिन इन्हें किसी ने नहीं टोका। किसी सरकारी कार्यक्रम के आयोजकों को भी ऐसा नियम नहीं मानने पर टोकना है, लेकिन किसी ने नहीं टोका।
मंगलवार को भी भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भी डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद बिना मास्क के नजर आए थे। भाजपा के स्थापना दिवस कार्यक्रम में डिप्टी CM के अलावा राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी, मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह, मंत्री जीवेश कुमार समेत कई नेताओं ने मास्क नहीं लगाया था। इसके बाद कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने में भाजपा के कार्यकर्ता ही नहीं, बल्कि कई दिग्गज नेता भी शामिल हैं।