CORONA UPDATE- तेजस्वी ने उतारी डॉक्टरों की फौज, मु्फ्त में करेंगे इलाज

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है सरकार ने इसे रोकने के लिए कई ऐहतियातन कदम भी उठा रही हैं आपको बता दें कि दिन-प्रतिदिन बिहार की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है ऐसी स्थिति में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मोर्चा संभालते हुए संक्रमितो का इलाज करने के लिए डॉक्टरों की फौज उतार दी है उन्होंने अपनी पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ से जुड़े 13 डॉक्टरों को निर्देश दिया है कि वह महामारी के इस समय में कोविड-19 मरीजों का सही तरीके से इलाज करें

राजद नेता ने इन 13 डॉक्टरों के नाम के साथ ही इनके मोबाइल नंबर भी जारी कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार यह सभी डॉक्टर टेलीमेडिसिन के जरिए मरीजों का मुफ्त इलाज करेंगे और उन्हें दवा बताएंगे। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है।

तेजस्वी ने ट्वीट करके कहा, ‘आरजेडी चिकित्सा प्रकोष्ठ के 13 डॉक्टरों की लिस्ट जारी की गई है, जो महामारी के इस दौर में मुफ्त में कोविड-19 से जुड़े मामलों में कंसल्टेंसी देंगे और संक्रमण से जुड़ी जरूरी बातों के बारे में जानकारी भी साझा करेंगे, संक्रमित मरीज इन डॉक्टरों से इनके हेल्पलाइन नंबर पर बात कर सकते हैं।’

Share This Article